7th Pay Commission: खुशखबरी, कर्मचारियों का डबल फायदा,DA के साथ HRA भी बढ़कर मिलेगा | वनइंडिया हिंदी

2021-07-28 3,274

Double good news has come for the lakhs of employees who have been waiting for the salary hike for a long time under the 7th Pay Commission. Along with dearness allowance, the government has now given relief news regarding house rent allowance. After a long wait, the Modi government restored the frozen dearness allowance of employees, after which lakhs of central employees will now get 28 percent dearness allowance. At the same time, along with the increase in DA, the employees have been given the gift of increase in the house rent allowance.

सातवें वेतन आयोग के तहत लंबे समय से सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे लाखों कर्मचारियों के लिए डबल खुशखबरी आई है। सरकार ने महंगाई भत्ते के साथ-साथ अब हाउस रेंट अलाउंस को लेकर राहत भरी खबर दी है। मोदी सरकार ने लंबे इंतजार के बाद कर्मचारियों के फ्रीज किए गए महंगाई भत्ते को बहाल कर दिया, जिसके बाद अब लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं DA बढ़ोतरी के साथ-साथ कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है।

#7thPayCommission #DA #HRA